जमशेदपुर: बुधवार को जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
मनचलों से परेशान रांची की छात्राएं, अब सदर अस्पताल के पास कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी का वीडियो आया सामने
घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर रोड़ नंबर-4 के पास आलोक कुमार को सामने से आकर सीने में गोली मारी। घायल अवस्था में आलोक कुमार उर्फ मुन्ना को टीएमएच पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम ने आलोक कुमार को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
BJP का टिकट दिलाने के नाम पर सांसद के घर हुई थी 24 लाख की डील! दीपिक प्रकाश ने कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी निरंजन तिवारी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। उन्होने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। हत्या के कारणों की भी पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से उनके घर की रेकी की जा रही थी, पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी, नाम भी बताया गया था लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया, पुलिस की लापरवाही से ये घटना हुई है।