रांची : लोकसभा चुनाव की तैयारी अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। ऐसे में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने काम में तेजी लाने को लेकर पत्र लिखा है। उन्होने कहा है कि लोकसभा चुनाव का एलान होने से पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम पूरा कर ले। इसके साथ ही साथ उन्होने ये भी कहा है कि जिन पदाधिकारियों का तबादला हो चुका है उन्हे दो दिनों के अंदर रिलीज कर नई जगह जल्द ही सेवा देने का निर्देश दिया जाए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 21 दिसंबर 2023 को एक पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि लोकसभा आम चुनाव 2024 से पहले चुनाव कार्य से जुड़े उन सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला सुनिश्चित किया जाए, जो पिछले 4 में से 3 साल से एक ही जगह पर पोस्टेड हैं।
के रवि कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करें और दो दिन के अंदर ट्रांसफर किए गए पदाधिकारियों को नई जगह के लिए रिलीज करें, साथ ही जिन पदाधिकारियों को पुरानी जगह से रिलीज किया जा चुका है, उनका नई जगह पर योगदान सुनिश्चित करें।