लातेहार : चंदवा के कामता पंचायत में जल जीवन मिशन में लापरवाही और अनियमितता का मामला सामने आया है। हिसरी गांव के पाहन टोला में हवा के झोंके से जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे हर घर नल जल के टॉपर पर लगा सोलर जमीन पर आ गिरा।
ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने गांव पहुंचकर टॉवर और जमीन पर गिरे सोलर का मुआयना किया।
ग्रामीण लालू पाहन, सुरेंद्र उरांव, सधन गंझू, गुलटन गंझू, माधो गंझू, संजय गंझू, गंगा उरांव, गंदरा उरांव, सोहराई गंझू ने कहा कि अच्छी बात ये रही कि नल जल के टॉवर पर लगा सोलर जब हवा से जमीन पर गिरा तो काई आसपास नहीं था, नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता था।
पंसस अयूब चान ने कहा कि शुरूआत से ही हिसरी, भुसाढ़ और चटुआग में नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत मिल रही है, लेकिन पता नहीं अधिकारी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है। हल्के हवा से ही सोलर लाइट का जमीन पर गिर जाना बताता है कि कैसी अनियमितता बरती गई है। उन्होने विभाग के प्रधान लिपिक और नल जल योजना के ठेकेदारों पर अनियमितता और धांधली का आरोप लगाया। उपायुक्त गरिमा सिंह से नये सोलर लगाने की हम मांग कर रहे है।