रांचीः जयराम महतो ने गोमिया (GOMIA) विधानसभा से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पहले इस सीट से अमरेश महतो प्रत्याशी थे अब पूजा महतो होगीं उम्मीदवार । माना जा रहा है कि कुछ और सीटों पर प्रत्याशियों को बदला जा सकता है । पूजा महतो गोमिया में सक्रिय हैं और जयराम महतो की करीबी बताई जाती हैं। जयराम महतो के साथ शुरुआती दिनों से जुड़ी हुई हैं ।