रांचीः अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के एकमात्र विधायक जयराम महतो ने झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना यानि मंईयां सम्मान योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस योजना के लड़कियां का भविष्य खतरे में पड़ सकता है ।मंईयां सम्मान योजना के तरहत मिलने वाली ढाई हजार रुपए की राशि पर सवाल उठाते हुए जयराम महतो ने कहा कि स्कूल-कॉलेज जाने से पहले ढाई हजार रुपए देंगे उसे निकम्मा और आलसी बनाएंगें ।
मंईंयां सम्मान योजना पर सवाल
जयराम महतो ने कहा कि लड़कियों को यह राशि स्कॉलरशिप के तहत मिलनी चाहिए । जयराम महतो ने कहा कि स्कूल जाने के पहले देंगे तो इस पैसे को वो गलत या लुभावने कार्यों में लगाएगी । जयराम महतो ने ढाई हजार रुपए को समानता की नहीं मानते हुए इस पर सवाल उठाए
विधायकों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़े
JLKM के विधायक जयराम महतो ने कहा कि विधायकों को बस से विधानसभा आना चाहिए। ट्रेन से अपने क्षेत्र से रांची आना चाहिए और अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए । इतना ही नहीं जयराम ने टीए-डीए खत्म करने की भी मांग की है ।
JSSC CGL की जांच की मांग
JSSC CGL रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए जयराम ने कहा कि सरकार को पूरी जांच करानी चाहिए। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति होनी चाहिए ।