हजारीबाग: जेबीकेएसएस के प्रमुख जयराम महतो की तबीयत बिगड़ गई है। मांडू में जनता दरबार के दौरान जयराम महतो की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद वो डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे है।
जेल से बाहर आने के बाद विपक्ष को चुभ रहा है कांटा, नौकरी को लेकर सदन में देंगे जवाब, इनको करेंगे सदन से विदा-हेमंत सोरेन
मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही क्षेत्र स्थित कांटा मैदान में जयराम जनता की समस्या को सुनने के लिए जन पंचायत लगाये हुए थे इसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा, वोमेटिंग हुई और सिर दर्द करने लगा। लगातार वोमेटिंग होने से कमजोरी महसूस होने लगी उसके बाद डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया। डॉक्टरों ने जयराम को आराम करने की सलाह दी। वही एक कार्यकर्ता के घर पर जयराम महतो डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रहे है।