रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेलर प्रमोद कुमार मंगलवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे। जेल में बंद शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के नाम से फोन पर दी जा रही धमकी के मामले में पूछताछ हो रही है।
प्रवर्तन निदेशालय ने जेलर प्रमोद कुमार को समन जारी कर 2 जनवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। जेल से दी जा रही धमकी को ईडी ने बड़ी गंभीरता से ली है क्योकि ईडी के कुछ गवाहों को भी जेल से धमकी दी गई थी। ईडी ने जेलर से योगेंद्र तिवारी के वार्ड का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा था। कुछ दिनों पहले प्रभात खबर अखबार के प्रधान संपादक को जेल से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गई थी। जेल से दी जा रही धमकी को लेकर राज्य सरकार ने भी एक जांच आयोग बनाया है जो दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।