रांचीः घाटशिला में रामदास सोरेन के लिए सभा करने के बाद जैसे ही कल्पना सोरेन ने जैसे ही जगन्नाथपुरी और तोरपा में जाकर रैली करने की कोशिश की उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की इजाज़त नहीं मिली । यह आरोप लगाते हुए कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहले तो वक्त से पहले चुनाव कराती है फिर अपनी कुनीतियों की वजह से चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है।
कल्पना सोरेन ने कहा कि घाटशिला के बाद लातेहार, जगन्नाथपुर और तोरपा में सभा थी लेकिन उन्हें इजाज़त नहीं मिली । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जेएमएम की जीत का दावा किया ।
जगन्नाथपुर जाने से मुझे क्यूँ रोका जा रहा है? उसके बाद मुझे चुनावी कार्यक्रम में तोरपा और लातेहार भी जाना है।
भाजपा और केंद्र सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी है।
नाय रोके पारभी… pic.twitter.com/XAHF7OXHzP
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) November 11, 2024
लातेहार की जनता को फ़ोन से ही संबोधन करने को विवश होना पड़ा।
लातेहार समेत झारखण्ड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और भाजपा के निर्देश पर झारखण्डियों को कैसे अपमानित किया जा रहा है।
सदियों से झारखण्ड इसी शोषण और अत्याचार से तो लड़ता आया है, लेकिन अब और नहीं।
भाजपा को उसके… pic.twitter.com/ZHNh7EaEMW
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) November 11, 2024