पटना: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर भी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसने वाला है। सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ ईडी ने इसीआइआर कुछ दिनों पहले दर्ज कर ली है। इसके आधार पर उनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है। अभी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरूपयोग करने और अनैतिक गतिविधियों से धन कमाने के आरोप की जांच चल रही है।
ओवरस्पीड की वजह से कट गया केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की कार का चालान
बिहार कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) में आईजी के पद पर तैनात है। उन पर आय से अधिक संपत्ति (DA) का केस चल रहा है। यह केस विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने इनके खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को दर्ज किया था। इसमें मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा समेत अन्य को नामजद अभियुक्ति बनाया गया है। उन पर पीसी एक्ट 1998 की धारा 13(1) (B) ,13(2) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसी को आधार बनते हुए ईडी ने इनके खिलाफ अपने यहां इसीआईआर दर्ज की है। विशेष निगरानी विभाग इकाई ने तीन महीने पहले राज्य सरकार से आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगने से संबंधित प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अबतक स्वीकृति नहीं मिली है।
आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा देश भर में चर्चा उस वक्त चर्चा में आये जब उनकी किताब बिहार डायरी से प्रेरणा लेकर खाकी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई थी जिसने खूब सुर्खिया बटोरी। उन्हे सुपरकॉप के तौर पर जाना जाता रहा है।