पटनाः बिहार में अपराध की मानसिकता वालों के बीच पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण राजधानी पटना में एक बार फिर से देखने को मिला। सड़क पर महंगी कार लेकर चलने वाली की गुंडागर्दी इन दिनों कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है।
पटना में थार चालक की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 24 जून दोपहर एक बजे का ये वीडियो पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा गोलंबर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मी थार को रूकवाने की कोशिश करती है लेकिन ड्राइवर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इस दौरान ट्रॉफिक पुलिस के लोग उसे रोकने की पूरी कोशिश करते है।
बिहार में सिगरेट नहीं देने पर होटल में बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में वीडियो हुआ कैद
बेखौफ काले रंग का थार चालक गाड़ी को आगे बढ़ाता रहता है। पुलिस कर्मी को रौंदने की कोशिश करता हुआ थार चालक फरार हो जाता है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी थार की चपेट में आने से बाल-बाल बच जाती है।
पटना में थार सवार की गुंडागर्दी
महिला पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की
गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा गोलंबर की घटना@PatnaPolice24x7 @bihar_police #PatnaPolice #Patna #BiharPolice pic.twitter.com/s93EcmO16o
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 27, 2025
बिहार में EOU की बड़ी कार्रवाई, लेखपाल के 6 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
इससे पहले पटना में ही इसी तरह की एक और घटना सामने आई थी। 13 जून को पटना में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार ड्राइवर ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था। इस वाकये में एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा घायल हो गए थे।इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।







