गढ़वाः झारखंड की महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2024 में रक्षा बंधन के मौके पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी। लेकिन मुख्यमंत्री की इस योजना की राशि एक महिला के लिए जानलेवा हो गया। रंका थाना क्षेत्र के मानगांव गांव की रहने वाली खुर्शीद अंसारी की पत्नी शकीना बीबी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी।
मोबाइल दुकानदार से जानिये कैसे बना झारखंड का सबसे बड़ा गैंगस्टर अमन साहू, क्या थी उसकी कमजोरी
हत्या के पीछे मंईयां सम्मान योजना की राशि बताई जा रही है। शकीना के खाते में सरकार द्वारा भेजी गई 7500 रुपये आये थे। रामजान के महीने में आई इस राशि को निकालकर शकीना जब घर लौटी तो पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने उससे पैसे मांगने शुरू कर दिये। शकीना ने सरकार द्वारा भेजी गई इस राशि को देने से इंकार कर दिया। इसके बाद तीनों मिलकर शकीना पर पैसे देने का दवाब बनाने लगे। फिर शकीना ने उसमें से 500 रुपये पति को दिया लेकिन पति और ससुराल वाले और पैसे देने की मांग करने लगे।

Viral Video: ‘दो हिट में मार डालूंगी’: छोटी बच्ची ने AK-47 लेकर पीएम मोदी को दी धमकी, वीडियो वायरल
पैसे को लेकर घर में विवाद बढ़ने लगा। फिर तीनों ने मिलकर शकीना की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद शकीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ से लटका दिया जिससे से लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है। शकीना के मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके पिता रोज मोहम्मद अंसारी बेटी के ससुराल पहुंचे और रंका थाना में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी। रंका पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।