नालंदाः बिहार में एक तरफ पुलिस क्राइम कंट्रोल के लिए हाफ एनकाउंटर कर रही है तो दूसरी ओर कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे लगता है कि अपराधियों का मनोबल अब भी बढ़ा हुआ है। ऐसी ही एक घटना नालंदा में हुई जहां गुरूवार की रात बेखौफ अपराधियों ने सोहसराय थाना क्षेत्र के सत्रह नंबर बस स्टॉप बाइपास के पास बाद न्यू दुखी होटल में तीन राउंड हवाई फायरिंग की।
बिहार में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर राजस्व कर्मी अंचल कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
गुरूवार देर रात करीब 12 बजे बदमाश आये और होटल में फायरिंग करने लगे। होटल संचालक के बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि देर रात चार की संख्या में पहुंचे बदमाश होटल में आकर सिगरेट की मांग कर रहे थे। सिगरेट नहीं देने पर बहस हुई और उसके कुछ ही देर बाद बदमाश होटल में चढ़कर फायरिंग करने लगे और धमकी देने लगे।
बिहार में EOU की बड़ी कार्रवाई, लेखपाल के 6 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। आश्चर्य की बात ये है कि जब बदमाश होटल पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे उस समय होटल से 100 मीटर दूर पुलिस की 112 वैन खड़ी थी और वो मूक दर्शक बनी रही। गोलीबारी की इस घटना में होटल के कर्मचारी बाल-बाल बच गए। घटना के 12 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी सोहसराय थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। इसकी पुलिस के सतर्कता और गंभीरता पर भी सवाल खड़े हो गए है।
बिहार में सिगरेट नहीं देने पर होटल में की बदमाशों ने फायरिंग
नालंदा के न्यू दुखी होटल पर चढ़कर की कई राउंड फायरिंग@PoliceNalanda@bihar_police@RJDforIndia@Jduonline@INCBihar@yadavtejashwi@TejashwiOffice@sshaktisinghydv@LJP4India@rajeshkrinc @PrashantKishor @RCP_Singh… pic.twitter.com/aTHlL90h4i
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 27, 2025







