बिहार में एक ADM द्वारा खिलाड़ियों को पीटे जाने का मामला सामने आया है। एडीएम पर आरोप लगा है कि बैडमिंटन कोर्ट में उन्होंने खिलाड़ियों की पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि एडीएम खिलाड़ियों को कोर्ट में दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। इंडोर कोर्ट में खिलाड़ी इधर-उधर दौड़ रहे हैं। हालांकि, लाइव दैनिक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैै। मधेपुरा जिले के एडीएम शिशिर कुमार पर खिलाड़ियों से गाली-गलौज करने और इंडोर स्टेडियम के अंदर उनकी पिटाई करने का आरोप लगा है।
IPS के लिए छोड़ी थी बिहार सरकार की नौकरी; लेकिन ज्वाइनिंग से पहले आईपीएस हर्षवर्धन की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह के आवास के समीप ही यह इंडोर स्टेडियम बना हुआ है। इस स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट है। इस कोर्ट में कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन का अभ्यास कर रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार उसी वक्त अचानक एडीएम शिशिर कुमार वहां पहुंचे और खिलाड़ियों पर दबाव बनाने लगे कि वो उनके साथ खेलें। बताया जा रहा है कि बैडमिंटन खिलाड़ी काफी देर से अभ्यास कर रहे थे लिहाजा थके होने की वजह से उन्होंने एडीएम के साथ बैडमिंटन खेलने से मना कर दिया।
इसके बाद एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेलने पर भी एडीएम आगबबूला हो गए। एडीएम शिशिर कुमार को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में ही खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में एक खिलाड़ी का सिर फट गया। इतना ही नहीं यह भी आरोप है कि एडीएम ने खिलाड़ी का बैडमिंटन तोड़ दिया और दोबारा इस कोर्ट में नहीं आने की धमकी भी दी।
पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी देवराज के अनुसार शनिवार की शाम इंडोर स्टे़डियम में एडीएम ने उनपर बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया। मजबूरन उन्हें बैडमिंटन खेलना पड़ा। इस दौरान उन्होंने एक गलत शॉट खेला, जिस कारण वे (एडीएम) आगबबूला हो गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
देवराज ने बताया- मैं डिस्ट्रिक लेवल का प्लेयर हूं। शनिवार की शाम मैं बैडमिंटन खेलने के बाद अपने समय से घर जा रहा था। इसी दौरान एडीएम ने रोक लिया और साथ में खेलने के लिए कहा। मैं तीन घंटे खेलने के कारण काफी थक चुका था। इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं थक गया हूं, घर जा रहा हूं। इसके बावजूद एडीएम मुझे जबरन बैडमिंटन कोर्ट में ले गए।
कुछ देर खेलने के बाद मैं थक चुका था, इसलिए मैं दो-तीन शॉट गलत खेल गया। इस कारण एडीएम ने मेरे साथ गाली-गलौज की। मुझपर रैकेट फेंक कर मारा। दौड़ाते हुए कैंपस से बाहर ले गए और दोबारा नहीं आने की धमकी दी।”
झारखंड में महिला को उठा ले गए तीन लड़के, जंगल में करने लगे गलत काम