चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट के दौरान घायल जवान सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई है । सुनील कुमार मंडल की मौत इलाज के दौरान हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहादत पर शोक जताया है ।
चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी की इलाज के दौरान निधन की दुःखद खबर मिली है।
मरांग बुरु वीर शहीद की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। ब्लास्ट में घायल एक अन्य जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 22, 2025
चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के इलाज के दौरान निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
वीर जवान के अदम्य साहस व शौर्य को नमन। शहीद के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।
इस ब्लास्ट में घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) March 22, 2025
चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। ब्लास्ट में घायल एक अन्य जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 22, 2025
मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने गई महिलाओं के बीच मारपीट, धनबाद में 51 हजार से ज्यादा महिलाओं को नहीं मिली राशि
मिली जानकारी के अनुसार, सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट हुआ है। इसमें दो जवान घायल हो गये थे जिसमें से एक की हालत थी।