रांची: आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । शराब घोटाला में गिरफ्तार झारखंड के सीनियर निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और तत्कालीन उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । एसीबी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया था जिसका वक्त खत्म होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
किसने रची झारखंड में ‘शराब घोटाले’ की साजिश? ACB की जांच में बड़ा खुलासा, विनय चौबे से होगी पूछताछ