रांची : जेएमएम और कांग्रेस के विधायक फ्लोर से पहले रांची लौट आये है। पिछले दो दिनों से हैदराबाद को अपना सुरक्षित ठिकाने बनाये गठबंधन के विधायक रविवार रात रांची लौटकर आ गए है। ये सभी विधायक रविवार को रांची के सर्किट हाउस में रहेगे। सोमवार को होने वाले चंपई सोरेन के विश्वास मत के दौरान ये सभी विधायक विधानसभा में मौजूद रहेंगे।
झारखंड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 81 है । इसमें से एक सीट गांडेय फिलहाल खाली है, गांडेय से झामुमो के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था । अब 80 विधायकों में से 48 (स्पीकर सहित) सत्ता पक्ष के समर्थन में हैं, जबकि 32 विधायक विपक्षी खेमे में हैं. सत्ता पक्ष की बात करें, तो झामुमो 29, कांग्रेस 17 और राजद का 01 विधायक हैं । भाकपा माले ने भी सरकार को समर्थन दिया है ।वही निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित यादव ने चंपई सोरेन के समर्थन में वोट नहीं देने की घोषणा कर दी है, जबकि बागी लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई को समर्थन देने का एलान शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद कर दी है।