गुमलाः अल्बर्ट एक्का प्रखंड के जारी थाना क्षेत्र स्थित सीकरी पंचायत के पुंडी गांव में नशे में धूत पति ने अपनी पत्नी की हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति रातभर पत्नी के शव के पास बैठा रहा। नाबालिग बेटा डर के मारे कमरें के एक कोने में सबकुछ देखता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खूंटी में शादी समारोह से लौट रही तीन नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी भी नाबालिग
घटना के संबंध में मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी मां सलोनी टोप्पो और पिता किशोर टोप्पो आलू बेचने बाजार गए थे वहां से लौटने के बाद पिता नशे में थे और मां के साथ शाम से ही लड़ाई झगड़ा करने लगे। रात में खाना खाने के बाद मम्मी-पापा दोनों में झगड़ा तेज हो गया। इसी बीच पापा ने हॉकी स्टिक उठाकर मम्मी की पिटाई शुरू कर दी, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई।
रामगढ़ में CCL के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, न्यू के बीपी कोतरे प्रोजेक्ट का कर रहे है विरोध
घर से लगातार चीख पुकार की आवाज आने लगी तो पड़ोसी पहुंच गए। पापा ने दरवाजा खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और मै डर से घर के एक कोने में बैठ गया। मम्मी को मारने के बाद पापा उनके शव के पास रातभर बैठे रहे। सुबह जब गांव वाले पहुंचे तो दरवाजा खोलने का दवाब बनाने लगे, लेकिन पापा ने दरवाजा खोलने से मना किया। अंत में गांव वाले दरवाजा तोड़कर घर में घुसे तो देखा मम्मी का शव घर में पड़ा हुआ है। पापा भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गांव वालों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
गैंगस्टर मयंक सिंह को भारत लाने का रास्ता साफः अजरबैजान सरकार ने दी मंजूरी, लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव के लिए करता था काम
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आदित्य कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।मामले में जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि आरोपी घटना के पूर्व नशे की हालत में था और उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है।आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।