बोकारो : होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाकर असफल अभ्यर्थियों ने बोकारो उपायुक्त कार्यालय के पास धरना दिया। अभ्यर्थियों की मांग है कि मेगा सूची जारी की जाए। अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए फिर से बहाली करने की मांग की।
शनिवार को होमगार्ड अभ्यर्थियों ने जमकर डीसी ऑफिस के पास नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा एक जनवरी 2024 को जो मेघा सूची जारी की गई है उसे रद्द किया जाए। सही से पूरे मामले की जांच करने के बाद नई मेघा सूची जारी की जाए। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बहाली के समय में जिन अभ्यर्थियों ने सभी श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन किया उन्हे मेघा सूची से बाहर कर दिया गया। वैसे अभ्यर्थियों का नाम मेघा सूची में प्रकाशित किया गया जो फिजिकल टेस्ट में फेल हो गए थे। अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि मेघा सूची को तत्काल रद्द किया जाए और नई मेघा सूची जारी की जाए। पूरे मामले की जांच की जाए और जिन अधिकारियों ने गड़बड़ी की है उनपर कार्रवाई की जाए।
वही इस मामले पर जिले के उपायुक्त प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि अभ्यर्थियों ने जो आरोप लगाए है पूरे मामले की जांच की जाएगी।