पलामू : होली के दिन पंडवा में स्पीड का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार बाइक के बीच आपस में टक्कर होने से दो बाइक सवार की मौत हो गई है और चार घायल हो गये है।
पंडवा थाना क्षेत्र के कोकरसा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक के बीच टक्कर होने से नावा बाजार के जीतू और लखन भुईयां की मौत हो गई। होली के दिन जश्न में डूबे परिवार में इस घटना के बाद मातम पसर गया है।