रांचीः झारखंड चुनाव में बीेजेपी और जेएमएम के बीच आरोप-प्रत्यारोपों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए तमाड़ से जेडीयू के प्रत्याशी रमेश सिंह मुंडा पर हमला करते हुए पूछा है कि “देश के गृह मंत्री वैसे व्यक्ति के समर्थन में सभा कर रहे हैं जो व्यक्ति पूर्व मंत्री शहीद रमेश सिंह मुंडा के हत्या का आरोपी है, वर्षों जेल में रहा है और NIA ने उस प्रत्याशी को हत्यारा मान चार्जशीट दायर किया है।”
कितनी शर्मनाक है यह तस्वीर
देश के गृह मंत्री वैसे व्यक्ति के समर्थन में सभा कर रहे हैं जो व्यक्ति पूर्व मंत्री शहीद रमेश सिंह मुंडा के हत्या का आरोपी है, वर्षों जेल में रहा है और NIA ने उस प्रत्याशी को हत्यारा मान चार्जशीट दायर किया है।
NIA गृह मंत्री के अधीन आता है – अब रमेश… pic.twitter.com/PyOMw9csxH
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 12, 2024
गौरतलब है कि विकास मुंडा जेएमएम के प्रत्याशी हैं । विकास मुंडा रमेश मुंडा के पुत्र हैं । रमेश मुंडा की हत्या 9 जुलाई 2008 को कर दी गई थी । इस हत्याकांड में राजा पीटर पर पांच करोड़ की सुपारी देने का आरोप है । एनआईए इस मामले की जांच कर रही थी ।