कोलकाताः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोलकाता में विश्व बांगला समिट में उद्योगपतियों से मुलाताक की जिसमें उनमें निवेश के कई प्रस्ताव मिले । हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड “इन्वेस्टर्स हब” बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है। उद्यमियों और निवेशकों ने झारखंड में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं, जिससे 15,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे ।

एडवांटेज झारखंड: निवेशकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 के तहत आयोजित “एडवांटेज झारखंड” कार्यक्रम में भाग लेने वाले निवेशकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में उद्यम स्थापित करने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। कई उद्यमियों ने नए उद्योग लगाने तथा कुछ ने मौजूदा उद्योगों के विस्तार की योजना प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री का आश्वासन: हरसंभव सहयोग मिलेगा
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार उद्यम लगाने वालों को हरसंभव सहयोग देगी। निवेश से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा, जिससे राज्य में अधिक निवेश आकर्षित हो सके।
निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार की पहल
- राज्य में योजनाबद्ध तरीके से निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
- झारखंड को तेजी से विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार और उद्यमियों के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा।
झारखंड में प्रमुख निवेश प्रस्ताव
- एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड: आयरन एंड स्टील उद्योग में 8,485 करोड़ रुपये का निवेश, 4,400 रोजगार।
- द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड: स्टील और वायर उद्योग के लिए 1,270 करोड़ रुपये, 600 नौकरियां।
- गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड: 1,050 करोड़ रुपये का निवेश, 900 से अधिक रोजगार।
- एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड: पावर जेनरेशन के लिए 2,800 करोड़ रुपये, 1,600 रोजगार।
- वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड: विशेष स्टील प्लांट हेतु 4,000 करोड़ रुपये, 2,000 नौकरियां।
- रामकृष्णा फोरगिंग्स लिमिटेड: कास्टिंग प्लांट के लिए 313 करोड़ रुपये, 500 से अधिक रोजगार।
- बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड: कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए 1,100 करोड़ रुपये, 1,500 नौकरियां।
- रश्मि मेटलिक्स लिमिटेड: इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट हेतु 3,800 करोड़ रुपये, 3,000 रोजगार।
- सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड: रोल्ड स्टील प्लांट में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश, 1,500 नौकरियां।
- एसकेवाई कॉर्प: लेदर उद्योग में 400 करोड़ रुपये का निवेश, 1,000 रोजगार।
- टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ झारखंड: झारखंड में टेक्सटाइल सेक्टर के विस्तार हेतु निवेश की योजना।

झारखंड पवेलियन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 के तहत झारखंड पवेलियन का उद्घाटन किया, जहां विभिन्न सेक्टरों के स्टॉल लगाए गए हैं।इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव जितेंद्र सिंह और सचिव विप्रा भाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।





