रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें उन्हे विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने आने वाले समय में झारखंड विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है।
जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में है। पिछले महीने हुए विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए उन्होंने पीएमएलए कोर्ट और हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी लेकिन दोनों ही अदालतों ने उन्हें सत्र में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी।