रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक रिम्स पहुंच गए तो अस्पताल में हड़कंप मच गया । अधिकारी भागे-भागे पहुंचे तो पता चला कि सीएम अपने सबसे प्रिय कार्यकर्ता और नेता से मिलने आए हैं। जी हां रिम्स में पहुंच कर हेमंत सोरेन ने एक ऐसे कार्यकर्ता का हाल-चाल जाना जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस नेता का नाम है महालाल सोरेन। गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचिव मोहनलाल सोरेन पार्टी के कितने महत्वपूर्ण नेता हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीएम कई वर्षों बाद रिम्स उनसे मिलने पहुंचे ।
कौन हैं महालाल सोरेन?
सवाल यह उठता है कि आखिर महालाल सोरेन हैं कौन औऱ पार्टी मे उनकी इतनी अहमियत कैसे हैं । महालाल सोरेन गिरिडीह में जेएमएम के सचिव हैं और पिछले कई वर्षों से जिले में पार्टी के लिए हर परिस्थिति में खड़े रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी के लिए थाना प्रभारी से लात और घूंसे भी खाए हैं। मामला 24 नवंबर 2015 का है जब गांडेय थाना प्रभारी पर थाना परिसर में ही महालाल सोरेन से मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा था । मामला विधासनसभा में भी उठा था और सरयू राय ने जांच का भरोसा दिया था ।
कल्पना सोरेन की पहल
गिरिडीह और खासतौर से गांडेय में महालाल सोरेन मजबूत स्तंभ के तौर पर जाने जाते हैं । माना जाता है कि कल्पना सोरेन व्यक्तिगत तौर से पार्टी के प्रति उनकी वफादारी की मुरीद हैं इसलिए हेमंत सोरेने से पहले कल्पना सोरेन खुद गिरिडीह पहुंच कर सदर अस्पताल में महालाल सोरेन से मुलाकात कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए महालाल सोरेन को रांची के रिम्स में रेफर करने की पहल भी कल्पना सोरेन के कहने पर ही हुई ।
हेमंत ने जाना महालाल सोरेन के स्वास्थ्य का हाल
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर वहां उपचार के लिए भर्ती जेएमएम गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महालाल सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने श्री महालाल सोरेन को चिकित्सा सेवा दे रहे डॉक्टर्स से उनके बेहतर इलाज से संबंधित बातचीत की।
कई मरीजों से मुलाकात कर जाना हाल
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा इलाजरत सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराए जाने का निर्देश चिकित्सकों कोदिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स प्रबंधन प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करे।