साहिबगंज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा लगातार समन भेजे जाने के विरोध में बुधवार को जेएमएम कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर आए। जेएमएम के बंद का असर जिले में देखा जा रहा है। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्रीय एजेंसी हेमंत सोरेन को परेशान करने और बदनाम करने के लिए इस तरह से बार बार समन जारी कर रही है। ईडी के आठवें समन जारी करने के बाद मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है। मंगलवार को जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि हेमंत सोरेन को बार बार समन भेजे जाने को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। बुधवार को सुबह उस आक्रोश की झलक साहिबगंज के सड़कों पर नजर आया।
झामुमो जिला कमेटी के निर्देश पर बुधवार की सुबह सात बजे से ही पतना चौक व इमली चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिलकर बांस-बल्ला लगाकर चक्का जाम कर दिया। जो दुकान खुल रही थी या खुली थी उसे भी बंद करा दिया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता केंद्र सरकार होश में आओ, ईडी मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है और जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को परेशान कर रही है। इसे झामुमो कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर संजय गोस्वामी, प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेंब्रम, महेश साह, नजरूल अंसारी, राजू यादव, जितेंद्र यादव, राजेश गोप, इस्लाम शेख, मिथुन मंडल, संदीप भगत आदि परंपरागत ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर जमे हुए हैं। बरहेट में भी बंद असरदार है।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डुगडुगी बजाकर बरहेट बाजार के तीनमुहानी चौक, बरहड़वा बस स्टेशन शिवगादी चौक, बोरिया बस स्टेशन चौक सहित पूरे बाजार को बंद करा दिया। बंद में बरहेट तीनमुहानी में वाहनों की लंबी लाइन देखी जा रही है। बंदी से यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हमारे मुख्यमंत्री को ईडी, सीबीआइ सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान कराया जा रहा है। इस अवसर पर उप प्रमुख रूपक कुमार साह, सांसद प्रतिनिधि सुनील सोरेन, समदा सोरेन, सुनील किस्कू, समसूल अंसारी आदि थे।