रांची : राज्य के सियासत में हुए बड़े बदलाव के बाद सत्ता पक्ष के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दे दिया था। सत्ता पक्ष के विधायक चाहते है कि राज्यपाल चंपई सोरेन को बुधवार को ही शपथ दिलाये, लेकिन राज्यपाल ने उन्हे जल्द बुलाने की बात कही है।
वही जमीन घोटाला मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास गई थी और रात 10 बजे ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।