रांची : जमीन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत को 21 मार्च तक बढ़ाया गया है। हेमंत सोरेन और भानू प्रताप की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। ईडी ने दोनों को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था।
31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था। उसके बाद रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ भी की थी। वही भानू प्रताप को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है और बड़गाई अंचल ले जाकर जमीन के बारे में जानकारी भी ली थी। बड़गाई अंचल कार्यालय ले जाकर ईडी की टीम ने भानू से कागजात के बारे में पूछताछ की थी।