रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट से विधायक हेमंत सोरेन की पत्नी की तीसरी सभा उनके विधानसभा क्षेत्र में होगी। गिरिडीह, राजमहल के बाद अब कल्पना सोरेन बरहेट में अब तीसरी सभा 10 मार्च को करने जा रही है। हेमंत सोरेन की अनुपस्थित में जेएमएम के कार्यकर्ता युद्धस्तर पर इसकी तैयारी में जुट गए।
कल्पना सोरेन के गिरिडीह और राजमहल की सभा में भारी भीड़ उनको सुनने के लिए आई थी। पूर्व मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हो रही सभा का महत्व काफी बढ़ गया है। यहां से कल्पना सोरेन से सीधे केंद्र सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला करेंगी। हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र होने की वजह से ये कल्पना सोरेन के लिए भावनात्मक जगह माना जा रहा है।
कल्पना सोरेन सबसे पहले बरहेट विधानसभा क्षेत्र के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डमरूहाट फुटबॉल मैदान में दोपहर 12 पहुंचेंगीं । वहां से बरहेट विधानसभा क्षेत्र के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट के नवगछिया मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद पतना प्रखंड क्षेत्र के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान जाएंगीं । यहां भी 2:45 बजे सभा को संबोधित करेंगी. सभा को संबोधित करने के बाद कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से रांची लौट जायेंगी।
झामुमो के बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई । बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बरहेट प्रखंड क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता कल्पना सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होंगे । वहीं, पतना प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धरमपुर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।