रांची : मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में जेएमएम कार्यकर्ता और समर्थक गुरूवार को उपवास पर बैठे। झारखंड नहीं झूकेगा और हेमंत है तो हिम्मत है की तख्ती लेकर सभी जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल किया।
जेएमएम नेताओं ने ईडी और बीजेपी पर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रांची सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी जेएमएम समर्थक और कार्यकर्ताओं ने उपवास किया और न्याय यात्रा की शुरूआत की।
जमीन घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री से अमानवीय व्यवहार को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज किया। 31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद गुरूवार को हेमंत सोरेन को पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया है।
हेमंत सोरेन के लिए उपवास पर बैठे JMM समर्थक, ED पर लगाया पूर्व CM को प्रताड़ित करने का आरोप

Leave a Comment
Leave a Comment