रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने पूरे मामले पर सुनवाई की।
हेमंत सोरेन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा था। वही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसपी राजू और अधिवक्ता अमित दास ने पक्ष रखा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अपनी गिरफ्तारी और ईडी की सभी कार्यवाही के खिलाफ हेमंत सोरेन के द्वारा दायर की गई रिट याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है।