दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार से नहीं घर से 36 लाख रुपये बरामद किए हैं। पहले ये खबरें आई थी की कार से कैश बरामद हुए थे। दिल्ली की स्थानीय मीडिया ने पहले खबर दी थी कि जिस बीएमडब्लू कार को प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को ज़ब्त किया था उस कार से 36 लाख रुपये बरामद हुए हैं । BMW कार हेमंत के नाम पर नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल हेमंत सोरेन कर रहे है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को दिल्ली में ED ने पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन हेमंत सोरेन अपनी तीनों आवासों में कई बार मिले जिसके बाद साढ़े दस बजे सीएम हेमंत सोरेन के आवास से ED की टीम रवाना हो गई ।
https://www.livedainik.com/news/national/state/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/mukhyamantri-ke-dilli-se-loutne-ka-intajar/