रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर चल रही महागठबंधन की बैठक ख़त्म हो गई है ,बाहर निकले विधायकों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि किसी भी तरह की नेतृत्व परिवर्तन की बात नहीं है। कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने मीडिया को बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन का मीडिया ट्रायल कर रहा है हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री रहेंगे और आने वाले दिनों में सरकार फिर से बनेगी। आपको बता दें कि गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज़ अहमद ने 31 दिसंबर को इस्तीफ़ा दे दिया है जिसके बाद क़यास लगाए जा रहे थे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफ़ा देकर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को वहाँ से चुनाव लड़वाएँगे। हालाँकि मैं मंसूर ने ख़ुद इस बात को ख़ारिज करते कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने दावा किया है कि आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे बने रहेंगे कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने दावा किया है कि हेमंत मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
मुख्यमंत्री आवास में चल रही इस बैठक में JMM कांग्रेस और RJD के विधायकों ने हिस्सा लिया लिया । क़रीब दो घंटे तक बैठक चली।