दिल्लीः हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से आज भी राहत नहीं मिली । राहत नहीं मिलने की वजह से जेएमएम की ओर से व्यंग भरा पोस्ट किया गया है । झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लिखा है कि
एक समान देखे जाने का इंतज़ार जारी है ……
एक दूसरे पोस्ट में व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा गया है
न्याय के नज़र में सब बराबर ही तो हैं ……
एक समान देखे जाने का इंतज़ार जारी है …… pic.twitter.com/W4W5lsSoYD
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 17, 2024
ईडी की ओर से रिप्लाई नहीं करने की वजह से सुनवाई पूरी नहीं हो सकी । ईडी ने समय मांगा है जिसकी वजह से अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को हो सकती है । कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा कि कुछ लोग दूसरों की अपेक्षा ज्यादा बराबर होते हैं।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने गैर बराबरी का भी आरोप लगाया । माना जा रहा है की जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी उसी तरह हेमंत सोरेन को भी मिलना चाहिए था । लेकिन सुप्रीम कोर्ट में ईडी के वकील ने जवाब दिया कि वे तैयार नहीं है उन्हें समय चाहिए । इस पर जस्टिस संजीव खन्ना औऱ दीपांकर दत्ता ने कहा कि कोर्ट को संतुष्ट होना जरुरी है । सुप्रीम कोर्ट ने वेकेशन बेंच में सुनवाई के लिए 21 मई को तारीख दे दी