रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने 5 दिनों के ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी।
गुरूवार को बहस के बाद कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रखा था, उसके बाद हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत पर भेज दिये गए थे। गुरूवार रात उन्होने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रात गुजारी। ईडी रिमांड में उनसे बड़गाई अंचल के जमीन मामले पर पूछताछ करेगी।