रांची : 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के नेतत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार के 4 साल पूरे हो रहे है। इस अवसर को सरकार भव्य तरीके से प्रस्तुत करना चाह रही है। अपने 4 साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह करने जा रही है। राज्य सरकार के स्तर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री इस दिन 9 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे और परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। दिल्ली में बने झारखंड भवन का भी उसी दिन उद्घाटन करने की संभावना है। इसके साथ ही कई सड़कों और भवनों का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। 15 नवंबर से शुरू हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी समापन 29 दिसंबर को ही होगा। लोगों को अबुआ आवास से घर स्वीकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की भव्यता और महत्व को देखते हुए सरकार की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए आईपीआरडी के निदेशक राजीव लोचन बक्शी, भू-राजस्व सचिव अमिताभ कौशल और महिला बाल विकास सचिव कृपानंद झा को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।