राँची.. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फ़िलहाल प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में है लेकिन माना जा रहा है कि कस्टडी ख़त्म होने के बाद उन्हें बिरसा मुंडा कारा होटवार भेज दिया जाएगा क्योंकि ED के मामलों में ज़मानत मिलने में काफ़ी वक़्त लगता है। इधर सरकार ने जेल महानिरीक्षक की नियुक्ति पर नियुक्ति कर दी है सरकार की ताज़ा अधिसूचना के मुताबिक़ पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर स्थापित सुदर्शन प्रसाद मंडल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कारा महानिरीक्षक झारखंड के पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।दूसरी तरफ़ दिलचस्प तबादला और नियुक्ति हुई है वह है भोर सिंह यादव का । भोर सिंह यादव का राँची में जब पदस्थापित थे,तब मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर उन्होंने ज़बरदस्त अभियान चलाया था बाद में उन्हें प्रमोशन कर तबादला दे दिया गया था । एक बार फिर बोर सिंह यादव की राँची वापसी हुई है और इस बार बहुत महत्वपूर्ण पद भू अर्जन और अभिलेख और एवं परिमाप विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा चंपई सोरेन सरकार ने अब आईएएस अरवा राजकमल को नगर विकास एवं आवास विभाग और मद्यनिषेध विभाग और JUDCO का प्रभार दिया है। अरवा राजकमल फ़िलहाल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव है। IAS अधिकारी शशि रंजन को निदेशक ख़ान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।