रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर ने शपथ ली । स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने सभी को शपथ दिलाई ।
हेमंत कैबिनेट के चेहरे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नई सरकार में शामिल राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्रियों को मिली बधाईयां
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी और सभी नव नियुक्त मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कई सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और नव नियुक्त मंत्रियों के परिजन उपस्थित थे।
6 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक
ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद आज उन्होंने अपनी मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें कुल 11 मंत्री शामिल हुए। मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार, 6 दिसंबर को अपराह्न 3:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।