रांची : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के तीनों प्लांट में बुधवार को तालेबंदी हो गई। बकाये वेतन को लेकर आंदोलन कर रहे अधिकारियों और मजदूरों ने तालेबंदी कर दी। अपनी मांगों को लेकर HEC कर्मी काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे है।
बुधवार सुबह से ही मजदूर हेवी मशीन टूल्स प्लांट (HMTP), हेवी मशीन बिल्डिंग प्लांट (HMBP) और फाउंड्री फोर्ज प्लांट (FFP) के मुख्य गेट पर जुटने लगे थे,वहीं करीब आठ बजे तीनों प्लांटों के मुख्य गेट के साथ-साथ निगम मुख्यालय मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। मुख्यालय सहित तीनों प्लांट में आज से किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है, इस तालाबंदी के बाद एचईसी एक प्रकार से बंद पड़ गया है, कर्मचारियों ने कंपनी में अनिश्चित काल के लिए तालाबंदी की है।