पटना: बिहार में हीट वेब और लू का कहर जारी है। भीषण गर्मी के बीच पटना जिलाधिकारी ने आठवीं क्लास तक के स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बिहार के कई जिलों में पारा 44 के पार पहुंच गया है, अरवल, जहानाबाद सहित दक्षिण बिहार के जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने पटना समेत, बक्सर, कैमूर , रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, सारण, भोजपुर, शेखपुरा, अरवल, नवादा, जमुई में सिवियर हीट वेव का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने भी लोगों से हीट वेव को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील किया है. मौसम विभाग ने दोपहर में बिना जरूरी काम बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया है,ऐसे में स्कूलों के बंद होने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।