रांचीः अबकी बार पारा ४० पार । जी हां, अप्रैल का महीना अभी आधा ही खत्म हुआ है और आसमान से आग गिर रहा है । चिलचिलाती गर्मी ने झारखंड के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है ।कई जिलों में Heat Wave चल रही है । देवघर, गोड्डा, पाकु़ड़, पलामू, चाईबासा में पारा तो 17 अप्रैल को ही 40 डिग्री के पार चला गया है । सुबह ८ बजे से ही इन शहरों में सूरज का प्रकोप इतना जबरदस्त हो रहा है कि लोग सिर्फ मजबूरी में ही घरों से निकलने की सोचते हैं। स्कूली बच्चों, कामगारों का तो पसीना निकलते ही सूरज सोख ले रहा है । मौसम विभाग ने तपती-झुलसाती गर्मी का जो रिपोर्ट जारी किया है उसके मुताबिक १६ अप्रैल को इन-इन जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा ।
Heat Wave से त्राहिमाम झारखंड
जमशेदपुर में सामान्य से अधिक 41.5 डिग्री रहा जिससे पूरे शहर में रामनवमी के दिन के उल्लास पर भी असर पड़ा । पलामू, चाईबासा में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है । नीचे ग्राफिक्स में आप देख सकते हैं किस कदर से सूरज झारखंड को झुलसा रहा है ।
Heat Wave से बचने के लिए पीएम ने की है मीटिंग
गौरतलब है कि गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि इस बार पूरे भारत में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है । लू (Heat Wave ) के थपेड़ों के बीच लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होने वाली है । इसका असर दिखने लगा है । देश के दूसरों हिस्सो में झारखंड से भी खराब स्थिति है । हाल में ही प्रधानमंत्री ने हीट वेव को लेकर हाईलेवल मीटिंग भी की थी । जिसमें गर्मी के दौरान सरकार की तैयारियों का जाजया लिया गया था ।
JHARKHAND की चार लोकसभा सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन, शुक्रवार को होगी पहले चरण की वोटिंग
गर्मी से बचने के उपाय
- सीधी धूप से बचें, छाया में रहें
- बाहर जाने के लिए व्यस्ततम दिन के समय से बचें (सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक)
- बहुत सारा पानी पीएं
- सिर को टोपी या हेडगियर से ढककर रखें
- यदि किसी को लू लग गई है तो उसे आइस पैक और ठंडे पानी से ठंडा करें, उसे तुरंत अस्पताल ले जाएंघर में
- इलेक्ट्रोलाइट्स (नमक और चीनी वाला पानी) रखें
- बच्चों और बुजुर्गों को हीटस्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा होता है
- पशु-पक्षियों के लिए थोड़ा पानी अवश्य रखें
Amba Prasad रामनवमी मेले में दुर्व्यवहार के बाद थाने में बैठी, कांग्रेस विधायक का बॉडीगार्ड हुआ घायल, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
झारखंड में पिछले दस दिनों के अंदर लगभग १३०० बच्चे डिहाइड्रेशन की वजह से जबकि २००० बड़े उम्र लोग अस्पताल पहुंचें हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है । खासतौर से बच्चों को लू से बचाना बेहद जरुरी है । उल्टी-दस्त होने पर इलेक्ट्रोल पाउडर या नमक-चीनी के मि्श्रण के इस्तेमाल की सलाह दी गई है ।