हजारीबाग: इस वक्त की बड़ी खबर प्रशासनिक महकमें से आ रही है जहां हजारीबाग के सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के आवास पर एजेंसी ने छापेमारी की। बताया जा रहा है एसीबी की टीम ने एसडीओ के आवास पर रेड की है।
वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर पत्थरबाजी, गया के टनकुप्पा में शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके, जमशेदपुर से खुली थी ट्रेन
एसडीओ आवास पर हो रही छापेमारी को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। छापेमारी के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। इसके साथ ही एजी ऑफिस के कर्मी समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
गिरिडीह के शास्त्रीनगर स्थित शैलेश कुमार के आवास पर भी एसीबी ने छापेमारी की है। शैलेश कुमार के एक भाई विकास कुमार रांची एजी ऑफिस में और दूसरे भाई नीलेश कुमार एक्साइज विभाग साहिबगंज में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि बड़गाई जमीन घोटाला मामले में एसीबी ने रांची, चाईबासा, हजारीबाग और गिरिडीह में एसीबी ने छापेमारी की है।