हजारीबाग: मटवारी गांधी मैदान में डिज्नीलैंड मेले के सामान में बुधवार शाम आग लग गई। धीरें धीरें आग की लपटों ने टेंट को चपेट में ले लिया। इससे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। आग की सूचना के बाद कोर्रा थाना प्रभारी दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
BJP नेता फंस गए हुस्न की जाल में, दुल्हन ने लगाया लाखों का चूना, दूसरे शख्स से कर ली तीसरी शादी!
जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि डिज्जीलैंड मेला खत्म हो चुका था लेकिन टेंट का सामान वहां पड़ा हुआ था। आग के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने की वजह से टेंट हाउस के बांस के बल्ले, डंडे, प्लास्टिक, कपड़ा, तिरपाल, चादर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक को किया संबोधित, कहा- लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी
स्थानीय लोगों ने आग लगने की वजह बताते हुए कहा कि कुछ लोग ठंड की वजह से टायर जलाकर आग ताप रहे थे, आग तापने के बाद लोगों ने टायर को डिज्नीलैंड वाली जगह पर फेंक दिया जिस वजह से लाखों का सामान जल गया।
मेरी अस्थियां कोर्ट के गटर में देना डाल, पत्नी को शव के नहीं आने देना करीब….इस तरह एक अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो बना दे दी जान
डिज्नीलैंड संचालक ने बताया कि आग लगने से 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है। डिज्नीलैंड मेले को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान सामान में आग लग गई। कुछ सामान को बचाया जा सका, जबकि अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।