हजारीबाग : केरेडारी NTPC के बीजीआर माइनिंग एंड कंपनी में देर रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। माइंस में काम कर रहे ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसे धमकाया। इसके साथ ही अपराधियों ने माइंस में काम कर रहे मजदूरों और ऑपरेटर के मोबाइल भी छीन लिये।
घटना बीती रात 11 बजे का बताया जा रहा है जब अपराधियों ने माइंस में ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली चलने के बाद बाद पूरे माइंस में दहशत का माहौल हो गया और घंटों काम बंद रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना और जिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा, उसके बाद सुबह में एक बार फिर से मजदूरों ने माइंस में काम शुरू किया। माइंस में किसने फायरिंग की और उसके पीछे का मकसद क्या है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।