पटनाः राजधानी पटना के सबसे मशहूर मिठाई दुकान के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास हरि वीला में महंगी शराब की बोतल बरामद की गई थी। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद घर में शराब मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
नीतीश कुमार ने किया राष्ट्रगान का अपमान! लालू- तेजस्वी ने वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री के मानसिक स्थिति पर उठाये सवाल
दरअसल, टैक्स चोरी के मामले में गुरूवार को आयकर विभाग ने पटना में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनकम टैक्स की टीम आयकर चोरी के मामले में जांच कर रही थी उसी दौरान घर में शराब की बोतल मिली, इसके बाद पटना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पटना पुलिस बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि वीला पहुंची और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।
झारखंड के बाद बिहार पुलिस का एनकाउंटर, कुख्यात सोनू गिरफ्तार; पैर में लगी गोली
आयकर विभाग की टीम हरि वीला में घर के अंदर आलमारी की जांच कर रही थी, इसी दौरान आलमारी से शराब की बोतल मिली। यह देखकर आयकर विभाग के अधिकारी दंग रह गये और पुलिस को इसकी सूचना दी। बुद्धा कॉलोनी थाने के सब-इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि “इनकम टैक्स की टीम हरि निवास में छापेमारी कर रही थी। वहां से शराब मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की।आगे की जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी.”