रांची : मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा झारखंड से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते है। उन्होने रांची में जमानत की रसीद कटवाई है। जेएमएम की ओर से सरफराज अहमद और बीजेपी की हो से हरिहर महापात्रा ने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप में रसीद फॉर्म खरीदा है। 11 मार्च तक नामांकन भरने की आखरी तारीख है और 21 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना है। कांग्रेस के धीरज साहू और बीजेपी के समीर उरांव का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
जेएमएम की ओर से सरफराज उम्मीदवार होंगे जिन्होने गांडेय विधानसभा सीट से 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दे दिया था, वही स्पाइसजेट को नई जिंदगी देने वाले कारोबारी हरिहर महापात्रा को बीजेपी उम्मीदवार बना रही है। उन्होने स्पाइसजेट में 1100 करोड़ रूपये निवेश कर नई जिंदगी दी थी। हरिहर इससे पहले 2016 में भी बीजेपी के समर्थन से राज्यसभा का चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के कपिल सिब्बल से चुनाव हार गये थे।
हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति महापात्र मुंबई स्थित महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं ।कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हरिहर महापात्रा के पास 16 साल से अधिक का बिजनेस का अनुभव है ।उन्होंने MBA किया है और महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टेंसी, कंज्यूमर, रियल एस्टेट और रिटेल जैसे कई तरह के बिजनेस करती है।
हरिहर उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने गुजरात के खजोद में देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने का ऐलान किया था, लेकिन 5.5 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी यह योजना पूरी नहीं हो सकी है।
हरिहर महापात्रा की पत्नी प्रीति महापात्रा ने इंटरनेशनल बिजनेस फाइनेंस और एक्सपोर्ट मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है ।महापात्रा यूनिवर्सल लिमिटेड कंपनी के मुताबिक प्रीति महापात्र ने यूरोप, एशिया और मिडल ईस्ट में कई जाने माने ब्रांड्स को लॉन्च किया है ।प्रीति की सामाजिक कार्यों में खास दिलचस्पी है और वह NGOs भी चलती हैं।