धनबाद: महुदा की सिंगड़ा बस्ती में गन फैक्ट्री पकड़ी गई है। झारखंड एटीएस और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात छापेमारी कर एक मकान में चल रही फैक्ट्री से भारी संख्या में पिस्तौल जब्त किया। पुलिस ने हथियार बरामदगी मामले में मास्टरमाइंड मुर्शीद अंसारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मुर्शीद की पत्नी हीना परवीन को भी हिरासत में लिया है।
पलामू में बारात गाड़ी और डीजे वाहन में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर हुई मौत, 10 लोग घायल
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में घटित किसी अपराध में महुदा के सिंगड़ा से बने पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ था। अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जांच करते हुए बंगाल की पुलिस झारखंड तक पहुंची। आर्म्स फैक्ट्री होने के कारण स्थानीय महुदा पुलिस के साथ-साथ झारखंड एटीएस भी छापेमारी में शामिल है। टीम ने मौके से निर्मित और अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के अलावा बैरल, लेथ मशीन, ड्रील मशीन, लोहा, तांबा, पीतल के अलावा पिस्तौल बनाने में प्रयोग लाए जा रहे कई औजार जैसे ग्रुप कटर, गेज, हेक्सा ब्लेड आदि बरामद किए है।