रांची: एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत में बुधवार को गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत 6 आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई हुई। कोर्ट अब एक जुलाई को इस मामले पर अगली सुनवाई करेगा।
कल्पना सोरेन से सुखदेव भगत ने की मुलाकात, दोनों ने एक दूसरे को दी शानदार जीत पर बधाई, वर्तमान राजनीति पर हुई चर्चा
2016 को गुमला थाना में भूषण तिर्की के साथ फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति माग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस मामले को 30 सितंबर 2021 को गुमला से ट्रांसफर कर रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट भेज दिया गया था। पूर्व में एमपी एमएलए कोर्ट ने भूषण तिर्की और अन्य आरोपियों के खिलाफ डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी थी।