गुमला: झारखंड सरकार में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव बुधवार को परिसदन भवन में जनसुवाई करेंगे। इस दौरान वो आम जनता के समस्याओं को सुनेंगे और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे।
मंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्यों, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित आम जनों से आग्रह किया गया है कि मंत्री महोदय के जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन करें।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के अध्यक्ष चैतु उरांव ने बताया कि मंत्री महोदय के जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओ में उत्साह है। उन्होंने अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।