रामगढ़ : इस वक्त की बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां जीएसटी की टीम ने लक्ष्य कोल एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापेमारी की है।प्रोपराइटर संदीप साव पर 100 करोड़ के GST चोरी का मामला सामने आया है ।20 से 25 फर्जी कंपनी बनाकर कोयला बेचकर 100 करोड़ जीएसटी चोरी का आरोप है। इस कंपनी का कार्यालय पटना, बंगाल और असम में भी है।
रांची के हिंदपीढ़ी की लड़कियों ने पुलिस और कांग्रेस नेताओं को खूब छकाया, मर्जी से ‘बॉयफ्रेंड’ के साथ भागी थीं कर्नाटक, कल होगी वापसी
बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम ने लक्स कोल कंपनी पर छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। लक्ष्य कोल कंपनी चारूबेरा में रेलवे साइडिंग का काम करती है। रेलवे साइडिंग वह क्षेत्र होता है जिसका उपयोग कोयले को रेलवे रैक में लदान और उतारने का काम किया जाता है।