पटना: बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना कैंपस में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित हो रहे 17वें वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे भव्य उद्घाटन समारोह और परेड के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, बीआईटी मेसरा के पूर्व खेल अधिकारी ,डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. अनिश और संस्थान के अन्य प्रतिष्ठित प्रोफेसरों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा कि एथलेटिक्स न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास में भी सहायक है। इसके बाद उन्होंने रंगीन गुब्बारे छोड़कर तीन दिवसीय एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के बाद पहला कार्यक्रम 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं और छात्रों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। इसके बाद शॉटपुट, हाई जंप, लॉन्ग जंप सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों का उत्साह और खेल भावना देखने लायक थी।
निदेशक ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक सोच लाने का सबसे अच्छा माध्यम है। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे अपने प्रदर्शन से इस आयोजन को यादगार बनाएंगे।”
आयोजन समिति ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस एथलेटिक मीट में कई और रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह के दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
*खेल भावना और जोश से लबरेज बीआईटी पटना के एथलेटिक मीट का यह सफर खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगा।*