रांचीः गढ़वा में हुए राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव में अश्लील गानों और डांस पेश किये जाने के मामले को सरकार ने बड़ी गंभीरता से लिया है। राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल किये जाने को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है और मामले के दोषी पर कार्रवाई करने को कहा है।
पलामू प्रमंडल से ही आने वाले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्य सचिव को लिखे गये पत्र में लिखा है कि महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों की प्रस्तुति से राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल हुई है। महोत्सव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी वहां के उपायुक्त की थी लेकिन गढ़वा डीसी ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं किया। मंत्री ने इसके साथ महोत्सव में आवंटित राशि को ऑडिट कराने की अनुशंसा की है। इसके साथ ही अमर्यादित कार्यक्रम के लिए दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किये जाने पर जोर दिया है। उन्होंने राजकीय महोत्सव का दायित्व जिले के डीसी को न देकर विभागीय सचिव या प्रमंडलीय आयुक्त को दिए जाने की आवश्यकता बताई है।